अमरीका ने इस साल के आख़िर तक भारत-अमरीका द्विपक्षीय रक्षा कारोबार अठारह अरब अमरीकी डॉलर पहुँचने की उम्मीद जताई है। अमरीका के रक्षा ख़रीद एवं प्रमाणन उपमन्त्री ऐलन ऐम. लॉर्ड ने कहा है कि अमरीका दोनों देश की सेनाओं के बीच सम्बन्ध एवं सहयोग को आगे बढ़ाते हुए भारत के साथ अपनी साझेदारी मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ग़ौरतलब है कि अमरीका की तरफ़ से यह बयान भारत-अमरीका रक्षा तकनीक एवं कारोबार नवोन्मेष की दिल्ली में अगले हफ़्ते होने वाली बैठक से पहले आया है।