बिहार से बीजेपी साँसद अजय निषाद हुए काँग्रेस में शामिल, बीजेपी पर लगाया छल का आरोप

अजय निषाद ने आज ली काँग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, काँग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और काँग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता

बिहार की मुज़फ़्फ़रपुर सीट से बीजेपी साँसद अजय निषाद मंगलवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। अजय निषाद ने बीजेपी पर छल करने का आरोप लगाया है। निषाद ने आज काँग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, काँग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और काँग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
मोहन प्रकाश ने कहा कि अजय निषाद आज बिना शर्त काँग्रेस में शामिल हुए हैं। प्रकाश ने कहा कि निषाद के पिता दलित, पीड़ित, पिछड़ों के लिए हमेशा आवाज़ उठाते रहे हैं और निषाद भी अपने पिता के रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो इसी तरह अपनी आवाज़ को बुलन्द करते रहेंगे।

Comments (0)
Add Comment