भूपेन्द्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमन्त्री होंगे। पर्यवेक्षक और भारत के केन्द्रीय मन्त्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मीडिया के सामने उनके नाम का खुलासा किया। इस बीच भूपेन्द्र पटेल ने राज्यपाल देवव्रत से मुलाकात की। पटेल सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमन्त्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें राज्य के नए मुख्यमन्त्री के नाम का फ़ैसला लिया गया। गुजरात के अगले मुख्यमन्त्री का ऐलान करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हुई बैठक में भूपेन्द्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है।