काँग्रेस महासचिव और राज्यसभा साँसद जयराम रमेश ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता हथियाने के लिए बाहुबल और पैसे का नग्न प्रदर्शन कर रही है। जयराम रमेश ने भाजपा पर अनैतिक रूप से महाराष्ट्र की सत्ता हथियाने का इल्ज़ाम लगाया।
जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा धनबल के दुरुपयोग से लेकर ध्रुवीकरण और हिंसा तक जा सकती है। जयराम ने कहा कि इन तमाम हथकण्डों का इस्तेमाल करने के बावजूद अगर मतदाता उन्हें ख़ारिज कर देते हैं तो वो चुनी हुई सरकारों को गिराने की साज़िश रचने लगते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में लोकतान्त्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर किया। जयराम ने कहा कि भाजपा ने पैसे और बाहुबल के नग्न प्रदर्शन से राज्य सरकार पर क़ब्ज़ा कर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर सीधे या रिमोट कण्ट्रोल से सत्ता हथियाना चाहती है। जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ वह भारतीय लोकतन्त्र के लिए शर्मनाक है।