दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अरविन्द केजरीवाल के क़त्ल की साज़िश रच रही है। मनीष सिसोदिया ने यह बात शुक्रवार सुबह 10 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में कही।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के उस ट्वीट का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के लिए चिन्ता ज़ाहिर की थी। सिसोदिया ने पूछा कि मनोज तिवारी को कैसे पता कि केजरीवाल पर हमला होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह भाषा धमकी वाली है और इस पर वो ऐफ़आईआर दर्ज करवाएंगे।