दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। भाजपा ने आप पर भ्रष्टाचार का इल्ज़ाम लगाया और दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफ़े की माँग की।
ग़ौरतलब है कि इस कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में एक चार्जशीट दाख़िल की है। इस चार्जशीट में कहा गया है कि आप ने इस कथित घोटाले का पैसा गोवा चुनावों में ख़र्च किया है।