राजस्थान के नए मुख्यमन्त्री होंगे भजन लाल शर्मा, पहली बार बने हैं विधायक

राजस्थान के जयपुर में विधायक दल की बैठक में आज की गई मुख्यमन्त्री के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा

राजस्थान के नए मुख्यमन्त्री राजस्थान के साँगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा होंगे। भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान के जयपुर में विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमन्त्री के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा की गई।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में केन्द्रीय मन्त्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। राजस्थान की उप-मुख्यमन्त्री के तौर पर दीया कुमारी और प्रेम चन्द बैरवा को चुना गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर वासुदेव देवनानी का चयन किया गया है।

Comments (0)
Add Comment