भगवन्त मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ले ली है। भगवन्त पंजाब के 25वें मुख्यमन्त्री बने हैं।
भगवन्त मान ने पंजाब के खटकड़कलां में मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली। इस मौक़े पर दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल और उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
याद रहे कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है।