नरेन्द्र मोदी के मोरबी दौरे से पहले लोगों ने ट्विटर पर कहा गो बैक मोदी

हैशटैग गो बैक मोदी करीब 24,000 ट्वीट के साथ काफ़ी देर तक टॉप ट्रैण्ड में रहने के बाद हटा ट्रैण्डिंग लिस्ट से

मंगलवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मोरबी दौरे से पहले लोगों ने ट्विटर पर गो बैक मोदी कहा है। हैशटैग गो बैक मोदी करीब 24,000 ट्वीट के साथ काफ़ी देर तक टॉप ट्रैण्ड में रहने के बाद ट्रैण्डिंग लिस्ट से हटा।
नरेन्द्र मोदी के मोरबी पहुँचने से पहले हैशटैग गो बैक मोदी टॉप ट्रैण्ड कर रहा था, लेकिन फिर इसकी जगह गुजरात विद मोदी जी ट्रैण्ड करने लगा। ट्विटर के ट्रैकिंग पेज के मुताबिक इसकी संख्या 30,900 से ज़्यादा हो गई।
याद रहे कि मोरबी में मच्छु नदी पर बने एक पुल के टूटने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments (0)
Add Comment