ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने अपने स्टाफ़ को आयकर विभाग के कर्मचारियों के सवालों के जवाब ईमानदारी से देने की हिदायत दी है। बीबीसी प्रबन्धन ने आयकर विभाग की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई के चलते बुधवार सुबह स्टाफ़ को एक मेल भेजी है।
बीबीसी ने स्टाफ़ से कहा कि अगर आयकर विभाग के कर्मचारी उनसे मिलना चाहें तो उनको उनसे मिलना है। बीबीसी ने कहा कि बीबीसी का संस्थागत ढाँचे, गतिविधियों, संस्थान और भारत में काम के बारे सवाल जाँच के दायरे में आते हैं और ऐसे सवाल किए जा सकते हैं। बीबीसी ने कहा कि इनका जवाब दिया जाना चाहिए।
बीबीसी ने स्टाफ़ से यह भी कहा कि उनकी निजी आय और आयकर के बारे सवाल जाँच के दायरे से बाहर हैं और वो इनका जवाब देने से इन्कार कर सकते हैं। बीबीसी ने स्टाफ़ से कहा कि अपने कमप्यूटर सिस्टम से कोई जानकारी न ही डिलीट करें और न ही आयकर अधिकारियों से छुपाएं।