त्रिपुरा में लगाई गई स्कूल-संसाधनों के राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल पर रोक

शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक दल की तरफ़ से राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए खेल के मैदान सहित स्कूल के किसी भी संसाधन का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल

त्रिपुरा सरकार ने स्कूल के संसाधनों के राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक दल की तरफ़ से राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए खेल के मैदान सहित स्कूल के किसी भी संसाधन का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।
इस अधिसूचना के मुताबिक किसी भी अन्य कार्यक्रम के संचालन के लिए माध्यमिक या प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक या सम्बन्धित ज़िला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा। ऐसा प्रमाणपत्र भी सिर्फ़ स्कूल के घण्टों के बाद या छुट्टियों के वक़्त का होगा।

Comments (0)
Add Comment