बाल्को को मिला जीऐसटी विभाग की तरफ़ से 84 करोड़ रुपये से ज़्यादा के भुगतान का नोटिस

बाल्को को आज मिला है यह नोटिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के राज्य कर विभाग के आयुक्त कार्यालय की तरफ़ से

वेदान्ता की सहायक कम्पनी भारत ऐल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (बाल्को) को गुड्स ऐण्ड सर्विसेज़ टैक्स (जीऐसटी) विभाग की तरफ़ से 84 करोड़ रुपये से ज़्यादा के भुगतान का नोटिस मिला है। बाल्को को आज यह नोटिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के राज्य कर विभाग के आयुक्त कार्यालय की तरफ़ से मिला है।
यह नोटिस वित्त वर्ष 2017-18 की अवधि के लिए है। इस नोटिस के मुताबिक़ बाल्को को 84 करोड़ 70 लाख नौ हज़ार नौ सौ 77 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है। यह भुगतान न करने पर इस धनराशि पर 10 प्रतिशत ब्याज और जुर्माने की बात कही गई है।

Comments (0)
Add Comment