बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने रखीं अनुराग ठाकुर के सामने माँगें

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने आज की अनुराग ठाकुर से मुलाकात

पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने बुधवार को केन्द्रीय खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर के सामने पाँच माँगें रखी हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने आज अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने अनुराग ठाकुर से कहा कि भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार किया जाए। बजरंग, साक्षी और सत्यव्रत ने अनुराग से यह भी कहा कि बृजभूषण शरण या उसके परिवार का कोई भी सदस्य डब्ल्यूऐफ़आई का हिस्सा न हो। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने अनुराग ठाकुर से कहा कि डब्ल्यूऐफ़आई के चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएं। बजरंग, साक्षी और सत्यव्रत ने अनुराग से कहा कि पहलवानों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई दिल्ली में दंगा फैलाने की ऐफ़आईआर रद्द की जाए।
याद रहे कि पहलवानों ने चार जून को गृह मन्त्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए थे जिससे खाप और किसान नेता नाराज़ हो गए थे।

Comments (0)
Add Comment