हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बागा चनोगी उप-तहसील का लोकार्पण किया है। मुख्यमन्त्री ने 12.52 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमन्त्री ने तहसील बालीचौकी में खुड़ागी खड्ड पर 5.77 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कशौड़, कुकलाह में निर्मित होने वाली पाँदली; चुनानी; कुकलाह बागी; खुड़ागी उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील थुनाग की ग्राम पंचायत बागा चनोगी में 1.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली धौन खड्ड से कामेश्वर धार तक उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील थुनाग के कल्हानी में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, तहसील थुनाग के धरवारथाच में 1.54 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, तहसील बालीचौकी के खोलानाला में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और कल्हानी में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली वन निरीक्षण हट की आधारशिला रखी।