ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के फ़ाइनल मैच में आज भारतीय क्रिकेट टीम पर छह विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में यह छठी ख़िताबी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ट्रैविस हैड को मैन ऑफ़ दि मैच और विराट कोहली को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।