एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर जीत दर्ज करके ली बढ़त

तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के मुम्बई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दस विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। विकेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की भारत पर यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 255 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 37.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाकर हासिल कर लिया।
128 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment