राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। राहुल ने यह बात मध्य प्रदेश में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना का ज़िक्र करते हुए कही।
राहुल गाँधी ने आज कहा कि मध्य प्रदेश में एक बीजेपी नेता के अमानवीय अपराध से सारी इन्सानियत शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।