मोदी के कार्यकाल में महिलाओं और वंचित समूहों पर अत्याचार कई गुणा बढ़ गए हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे केरल के त्रिशूर में जन महासभा में

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि मोदी के कार्यकाल में महिलाओं और वंचित समूहों पर अत्याचार कई गुणा बढ़ गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज केरल के त्रिशूर में जन महासभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा महिलाओं के ख़िलाफ़ है, और वो संविधान में कही गई बातों का पालन नहीं करते हैं। खड़गे ने कहा कि जब बीजेपी वाले वोट माँगने आएं, तो उनसे उस बीजेपी विधायक बारे पूछें, जो उत्तर प्रदेश में एक महिला के ख़िलाफ़ अपराध में शामिल था। उन्होंने कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी विरोध कर रही थीं, लेकिन बीजेपी अपने ही साँसद को बचाने में लगी थी।

Comments (0)
Add Comment