अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद की हुई हत्या, 17 पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित

घटना के बाद उत्तर प्रदेश में कर दिया गया है धारा 144 लगाकर हाई अलर्ट का ऐलान

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार रात 10:30 बजे प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद 17 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाकर हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है।
अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद का क़त्ल उस वक़्त हुआ जब पुलिस दोनों को मैडिकल टैस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान अतीक और अशरफ़ के साथ पत्रकार चलते हुए सवाल कर रहे थे। उसी वक़्त तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर अतीक अहमद के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ़ पर गोलियां चलाई गईं। अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद की मौक़े पर ही मौत हो गई।
तीनों हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं जो मीडियाकर्मी बनकर आए थे। तीनों ने हमले के फ़ौरन बाद ही आत्मसमर्पण कर दिया। लवलेश बाँदा, सनी कासगंज और अरुण हमीरपुर का रहने वाला है।
अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद पर किए गए इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है। मानसिंह को अस्पताल ले जाया गया है।

Comments (0)
Add Comment