हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि अटल टनल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जय राम अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन-समारोह की तैयारियों का जायज़ा ले रहे थे।
जय राम ने कहा कि इस टनल के बनने से लाहौल-स्पीति ज़िला के आर्थिक और सामाजिक जीवन में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि इस टनल के निर्माण से कृषि, पर्यटन और बाग़वानी के क्षेत्र में व्यापक विकास योजनाएं भी आरम्भ की जाएंगी जिनसे पूरे ज़िला की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। जय राम ने कहा कि अटल टनल बनने से पहले लाहौल घाटी लगभग छह माह तक आवाजाही के लिए बन्द रहती थी, परन्तु अब लाहौल घाटी के लोगों को वर्ष भर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।