अटल टनल रोहतांग इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है – जय राम ठाकुर

देश के प्रधानमन्त्री तीन अक्तूबर, 2020 को करेंगे इस टनल का लोकार्पण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि अटल टनल रोहतांग इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तीन अक्तूबर, 2020 को इस टनल का लोकार्पण करेंगे। जय राम अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लिए प्रधानमन्त्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से इस आयोजन की सफलता के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने को कहा।
जय राम ने कहा कि अटल टनल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह टनल लाहौल-स्पीति और चम्बा ज़िला के पाँगी क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को और अधिक सुदृढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। जय राम ने कहा कि इस टनल से कृषि, पर्यटन और बाग़वानी क्षेत्रों के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

Comments (0)
Add Comment