अटल सुरंग सितम्बर महीने के अन्त तक राष्ट्र को समर्पित की जा सकती है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि अटल सुरंग का निर्माण-कार्य अगस्त महीने के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सम्भवतया सितम्बर महीने में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमन्त्री ज़िला लाहौल-स्पिति के सीसु में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए लाहौल-स्पिति के लोगों की सराहना की है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।