आज़ादी के वक़्त बीजेपी के पुरखे अंग्रेज़ों के लिए काम करते थे, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे छत्तीसगढ़ के जाँजगीर-चाँपा में एक जनसभा में

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि आज़ादी के वक़्त बीजेपी के पुरखे अंग्रेज़ों के लिए काम करते थे। मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के जाँजगीर-चाँपा में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई के वक़्त बीजेपी के पुरखे कहीं भी दिखते नहीं थे। खड़गे ने कहा कि आज़ादी के वक़्त बीजेपी के पुरखे गुपचुप तरीक़े से अंग्रेज़ों के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पुरखे अंग्रेज़ों की नौकरी करते थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज़ादी के लिए इनके किसी भी पुरखे ने जान नहीं दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और पूछते हैं कि काँग्रेस ने क्या किया! खड़गे ने कहा कि काँग्रेस अगर लोकतन्त्र नहीं बनाती, पण्डित जवाहरलाल नेहरु अगर लोकतन्त्र को क़ायम नहीं रखते, भीमराव अम्बेदकर अगर अच्छा संविधान नहीं बनाते, तो ये कहाँ रहते! उन्होंने कहा कि काँग्रेस ने देश में हरित क्रान्ति लाई, श्वेत क्रान्ति लाई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ज़िन्दा भी काँग्रेस की वजह से हैं और प्रधानमन्त्री भी काँग्रेस की वजह से हैं!

Comments (0)
Add Comment