राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि मौजूदा समय में देश में विकास केवल अरबपतियों का हो रहा है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुजरात के सूरत में लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने ज़मीन अधिग्रहण क़ानून दिया, ज़मीन पर बाज़ार भाव से चार गुणा मुआवज़े की बात रखी। राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास की आड़ में आपका जल, जंगल, ज़मीन अरबपतियों को सौंप दिया, यानी विकास केवल अरबपतियों का हो रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि फ़सल बीमा योजना का सारा पैसा 16 कम्पनियों के पास जाता है। राहुल ने कहा के खेत में किसानों का जो नुक़सान होता है, उसका पैसा नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से पता चल जाएगा कि हिन्दुस्तान का कितना धन किसके हाथों में है।