हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को होंगे विधानसभा चुनाव, आठ दिसम्बर को आएंगे नतीजे

16 अक्तूबर को जारी की जाएगी चुनावों की अधिसूचना, 25 अक्तूबर है नामाँकन-पत्र दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़, 29 अक्तूबर तक वापस लिए जा सकते हैं नाम

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवम्बर को करवाए जाएंगे। इन चुनावों के नतीजे आठ दिसम्बर को को आएंगे। चुनावों की अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों का ऐलान नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की।
राजीव कुमार ने कहा कि नामाँकन-पत्र दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़ 25 अक्तूबर है। राजीव ने कहा कि नाम 29 अक्तूबर तक वापस लिए जा सकते हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य मत-प्रतिशतता और मतदान के अनुभव को बेहतर करना है।

Comments (0)
Add Comment