काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मंगलवार को असम पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है। काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज असम पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और बैरिकेड को लाँघकर आगे निकल गए।
असम काँग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोराह के साथ असम पुलिस और बीजेपी के लोगों ने हाथापाई और मारपीट की। भूपेन बोराह को हाथापाई और मारपीट में काफ़ी चोटें आई हैं।
काँग्रेस ने कहा कि काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बौखलाए तानाशाह और उसके डरे-सहमे प्यादे के इशारों पर जारी इस अन्याय का विरोध किया। काँग्रेस ने कहा कि वह इस बर्बरता और गुण्डागर्दी से डरने वाली नहीं है।