राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार ने अपना विश्वास-मत जीत लिया है। संसदीय कार्यमन्त्री शान्ति धारीवाल ने सरकार की ओर से विश्वास-मत का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार ने उनकी सरकार को गिराने का षड्यन्त्र रचा। गहलोत ने कहा कि देश में लोकतन्त्र ख़तरे में है जिसकी चिन्ता हम सभी को होनी चाहिए।