जितनी आबादी, उतना हक़, यह हमारा प्रण है, जातिगत आँकड़े ज़रूरी हैं, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहाँ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (ऐससी) और अनुसूचित जनजाति (ऐसटी) की कुल आबादी चौरासी प्रतिशत है
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि जितनी आबादी, उतना हक़, यह काँग्रेस का प्रण है। राहुल ने आज कहा कि जातिगत आँकड़े ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहाँ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (ऐससी) और अनुसूचित जनजाति (ऐसटी) की कुल आबादी चौरासी प्रतिशत है।
राहुल गाँधी ने कहा कि केन्द्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ तीन सचिव ओबीसी के हैं। राहुल ने कहा कि ये भारत का मात्र पाँच प्रतिशत बजट सम्भालते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के जातिगत आँकड़े जानना ज़रूरी है, ताकि जिसकी जितनी आबादी है, उसको उतना हक़ मिल सके।
Comments (0)
Add Comment