अरविन्द केजरीवाल 16 फ़रवरी को अपने मन्त्रीमण्डल के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमन्त्री-पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक-दल की एक औपचारिक बैठक में अरविन्द केजरीवाल को विधायक-दल का नेता चुना गया।
याद रहे कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत मिली है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को आठ सीटें ही मिल पाईं जबकि काँग्रेस इस बार भी कोई सीट नहीं जीत सकी।