आईजीऐमसी में सुपर स्पैशैलिटी पाठ्यक्रम आरम्भ करने की मिली स्वीकृति

प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि ऐमसीआई ने आईजीऐमसी के न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो विभाग में सुपर स्पैशैलिटी पाठ्यक्रम आरम्भ करने के लिए कर दी है स्वीकृति प्रदान

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) में सुपर स्पैशैलिटी पाठ्यक्रम आरम्भ करने की स्वीकृति मिल गई है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय चिकित्सा कॉउंसिल (ऐमसीआई) ने आईजीऐमसी के न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो विभाग में सुपर स्पैशैलिटी पाठ्यक्रम आरम्भ करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि इससे इन विभागों को विशेषज्ञ प्राप्त होंगे और प्रदेश की उच्चतर स्वास्थ्य-शिक्षा सुदृढ़ बन सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इससे प्रदेश के युवा चिकित्सकों को प्रदेश के भीतर ही विशेषज्ञ पाठ्यक्रमों में शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Comments (0)
Add Comment