राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि आँध्र प्रदेश को स्पैशल स्टेटस और कोलावरम प्रोजैक्ट दिया जाएगा। राहुल आज आँध्र प्रदेश के कडप्पा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हम सभी संविधान की रक्षा करते हैं। राहुल ने कहा कि इस संविधान के लिए काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी है। उन्होंने कहा कि संविधान से ही हमें अधिकार मिले हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि संविधान से ही आँध्र प्रदेश को स्पैशल स्टेटस और कोलावरम प्रोजैक्ट मिलेगा। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन दुनिया की कोई भी शक्ति इसे ख़त्म नहीं कर सकती है।