हिमाचल प्रदेश में फ़्लिपकार्ट के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर

हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम और ई-कॉमर्स कम्पनी फ़्लिपकार्ट के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री और इन उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने ग्रामीण कारीगरों और स्थानीय उत्पादकों की आर्थिकी को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। जय राम ने कहा कि इस समझौता-ज्ञापन से राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े 20 हज़ार से ज़्यादा दस्तकारों को ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इससे कारीगरों को उनके उत्पादों को ऑनलाइन मार्केट के माध्यम से बेचने के अवसर उपलब्ध होंगे और उत्पादों के बेहतर दाम भी मिल सकेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की न सिर्फ़ राष्ट्रीय बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Comments (0)
Add Comment