निर्विरोध चुनी गई प्रत्येक पंचायत को प्रदान की जाएगी 10 लाख रुपये की धनराशि

जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में प्रदेश में निर्विरोध चुनी गई प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। जय राम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को इनके दायित्वों और भूमिका के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की धनराशि केवल पंचायतों को दी जाती थी, लेकिन अब 15वें वित्त आयोग की धनराशि पंचायती राज संस्थाओं की तीनों इकाइयों को प्रदान की जा रही है। जय राम ने कहा कि ज़िला परिषद व पंचायत समिति को 15-15 प्रतिशत जबकि ग्राम पंचायतों को 70 प्रतिशत धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत अब तक इस वर्ष 214.50 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है जिसमें ज़िला परिषद को 32.17 करोड़ रुपये और इतनी ही धनराशि पंचायत समिति को जबकि 150.16 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों को जारी किए जा चुके हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस धनराशि में से पंचायतें 50 प्रतिशत धनराशि स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष 50 प्रतिशत धनराशि स्वच्छता व पेयजल आदि पर व्यय कर सकेंगी।

Comments (0)
Add Comment