एचआरटीसी में सुधार-कार्यों के लिए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्य-प्रणाली की समीक्षा के दौरान कही यह बात

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में सुधार-कार्यों के लिए नियमित बजट के अलावा 259 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्य-प्रणाली की समीक्षा के दौरान कही। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार निगम को प्रदान की जाने वाली मासिक सरकारी सहायता में पर्याप्त वृद्धि करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता प्रदान कर रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि 200 नई बसों की ख़रीद कर, मौजूद पुरानी बसों को बदला जाएगा। जय राम ने कहा कि प्रदेश में बस अड्डों और कार्यशालाओं में सुधार करने और उन्नयन के लिए एचआरटीसी को 10.50 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत धर्मशाला और शिमला स्थित ढली और लक्कड़-बाजार बस अड्डों में क्षेत्रीय कार्यशालाएं विकसित की जाएंगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों और पैन्शन धारकों के छह करोड़ रुपये के लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का निपटारा एक महीने के भीतर कर दिया जाएगा। जय राम ने एचआरटीसी के अधिकारियों को निगम के कर्मचारियों और पैन्शन धारकों के सभी लम्बित भत्तों का निपटारा चरणबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने एचआरटीसी से सम्बन्धित मुख्यमन्त्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए इन घोषणाओं और उन कार्यों को जिनका शिलान्यास हो चुका है, समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Comments (0)
Add Comment