काँग्रेस ने शुक्रवार को कहा है कि गृह मन्त्री अमित शाह संसद की सुरक्षा में सेंध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद प्रताप सिम्हा की भूमिका से ध्यान भटकाना चाहते हैं। काँग्रेस ने आज यह बात संसद में सुरक्षा चूक को लेकर अमित शाह के संसद की बजाय मीडिया में दिए बयान के बाद कही।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि हमारे देश के गृह मन्त्री टीवी चैनल पर जाकर संसद में हुई घटना पर बात करते हैं, लेकिन वो सदन में बोलने को तैयार नहीं हैं। जयराम ने कहा कि गृह मन्त्री अमित शाह इस घटना में बीजेपी साँसद प्रताप सिम्हा की भूमिका से ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ़ से पहले इसे एक छोटी घटना बताया गया था, लेकिन फिर संसद में घुसने वालों पर यूएपीए का केस डाला गया है। जयराम रमेश ने कहा कि इससे यह साफ़ है कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा एक गम्भीर मामला है।
जयराम रमेश ने कहा कि गृह मन्त्री अहंकारी हैं। जयराम ने कहा कि वो संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में टीवी चैनल के शो में बात करते हैं, लेकिन वही बात वो सदन के अन्दर बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) के साँसदों ने यह माँग की है कि गृह मन्त्री सदन में बयान दें, लेकिन सरकार ने इसे माना नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि इस वजह से दो दिन से सदन की कार्रवाई नहीं चल पाई है।