अमरीका ने तुर्की पर प्रतिबन्ध लगाने की चेतावनी दी है। अमरीका के वित्त मन्त्री स्टीवन म्नुशिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद जताई है जिसके तहत वित्त मन्त्रालय को विशेष प्रतिबन्ध-अधिकार मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रतिबन्ध प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों हो सकते हैं। म्नुशिन ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति उत्तरी सीरिया में जारी सैन्य हमलों के चलते आम नागरिकों समेत नस्ली व धार्मिक अल्पसंख्यकों और बुनियादी ढाँचों को निशाना बनाए जाने की आशंका को लेकर चिन्तित हैं।