अमरीका ने भारत के ख़िलाफ़ शुरु किए व्यापारिक प्रतिकार के मामले को रद्द करने की बात कही है। यह फ़ैसला दोनों देशों के बीच वैश्विक कर संधि पर हुए समझौते के बाद लिया गया है। इस समझौते में भारत को दूसरे देशों से ज़्यादा राहत दी गई है।
अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि ने कहा कि भारत और अमरीका के वित्त मन्त्रालयों के बीच उन्हीं शर्तों पर समझौता हुआ है जो ऑस्ट्रिया, ब्रिटेन, फ़्राँस, इटली, स्पेन और तुर्की के साथ लागू होती हैं। फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि भारत के मामले में समझौता लागू करने की तारीख़ को थोड़ा बढ़ा दिया गया है।