अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके पास अफ़ग़ानिस्तान के ज़्यादातर हिस्सों को कुछ ही दिन में मिटाने की क्षमता है, लेकिन वो लाखों लोगों को नहीं मारना चाहते। उन्होंने शान्ति-वार्ता में प्रगति की सराहना भी की है।
ट्रम्प ने कहा कि अमरीकी सेना दो दिन या तीन दिन या चार दिन में अफ़ग़ानिस्तान को जीत सकती थी, लेकिन दो दशक तक संघर्ष करती रही क्योंकि अमरीका एक करोड़ लोगों को मारना नहीं चाहता था।