टीवी पर बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की जगह अम्बानी की शादी दिखाई जाती है

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि टीवी पर बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की जगह अम्बानी की शादी दिखाई जाती है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में सबसे बड़े मुद्दे बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार हैं, लेकिन इन मुद्दों को टीवी पर कभी नहीं दिखाया जाता। राहुल ने कहा कि टीवी पर 24 घण्टे अम्बानी की शादी, बॉलीवुड स्टार दिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि टीवी पर आम लोगों के मुद्दे इसलिए नहीं दिखते, क्योंकि मीडिया पर आम जनता का नहीं, बल्कि अरबपतियों का कण्ट्रोल है।

Comments (0)
Add Comment