इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार मुल्ज़िमों को लखीमपुर के प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड में बरी कर दिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ ने आज 23 साल पुराने इस मामले में निचले न्यायालय के फ़ैसले को सही ठहराया है।
यह मामला साल 2004 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ में गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ ने 19 साल तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं सुनाया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ ने इस पर अपना फ़ैसला तीन बार सुरक्षित रखा।
याद रहे कि आठ जुलाई, 2000 को लखीमपुर के लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की तिकुनिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इल्ज़ाम था कि अजय मिश्रा टेनी ने प्रभात गुप्ता को दिनदिहाड़े गोली मारी थी।