राजीव गाँधी की हत्या में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे सभी छह दोषी किए गए रिहा

सर्वोच्च न्यायालय ने आज सुबह ही नलिनी और आर. पी. रविचन्द्रन समेत सभी दोषियों की रिहाई का दिया था आदेश

पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी हत्या में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे सभी छह दोषी शुक्रवार को रिहा कर दिए गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने आज सुबह ही नलिनी और आर. पी. रविचन्द्रन समेत सभी दोषियों की रिहाई का आदेश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के एक घण्टे बाद ही सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया।
याद रहे कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में 18 मई को पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था। उसी आदेश का हवाला देकर बाकि दोषियों ने भी सर्वोच्च न्यायालय से रिहाई की माँग की थी।
ग़ौरतलब है कि नलिनी और रविचन्द्रन 30 साल से ज़्यादा वक़्त की सज़ा चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment