देश की क़रीब 90 प्रतिशत आबादी के लिए सारे रास्ते बन्द कर दिए गए हैं, बोले राहुल

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में लोगों के बीच

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि देश की क़रीब 90 प्रतिशत आबादी के लिए सारे रास्ते बन्द कर दिए गए हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश के ओबीसी, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सरकारी नौकरी, सेना और पुलिस में जाते थे। राहुल ने कहा कि सारे पब्लिक सैक्टर का निजीकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार सेना में अग्निवीर लेकर आ गई है। राहुल गाँधी ने कहा कि इस तरह देश की क़रीब 90 प्रतिशत आबादी के लिए सारे रास्ते बन्द कर दिए गए हैं।

Comments (0)
Add Comment