हिमाचल प्रदेश से वॉल्वो बसों सहित सभी अन्तर्राज्यीय बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक जुलाई, 2021 से चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश में आने के लिए ई-पास की व्यवस्था को एक जुलाई से समाप्त कर दिया जाएगा। ये फ़ैसले हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा लिए गए। मन्त्रिमण्डल की बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी की गई।
मन्त्रिमण्डल की बैठक में फ़ैसला लिया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय एक जुलाई से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करना आरम्भ करेंगे। बैठक में सभी दुकानों को प्रातः नौ बजे से साँय आठ बजे तक जबकि रेस्टॉरैण्ट्स को रात्रि 10 बजे तक खुले रखने का फ़ैसला भी लिया गया।
मन्त्रिमण्डल की बैठक में फ़ैसला लिया गया कि इनडोर सामाजिक समारोह में इनडोर क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 50 लोग जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।