हिमाचल प्रदेश में 21 अप्रैल तक बन्द रहेंगे सभी शिक्षण-संस्थान

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा एक बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान लिया गया यह फ़ैसला

हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण-संस्थान परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को छोड़कर शिक्षण और ग़ैर-शिक्षण कर्मचारियों सहित 21 अप्रैल, 2021 तक बन्द रहेंगे। यह फ़ैसला हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा एक बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान लिया गया।
मन्त्रिमण्डल द्वारा ज़िला काँगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुण्डियां को 50 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। मन्त्रिमण्डल द्वारा ज़िला काँगड़ा के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगथ को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने का भी फ़ैसला लिया गया। मन्त्रिमण्डल द्वारा ज़िला काँगड़ा के काँगड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। मन्त्रिमण्डल द्वारा चम्बा ज़िला के भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समोट को 50 बिस्तरों की क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने का भी फ़ैसला लिया गया।

Comments (0)
Add Comment