हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण-संस्थान एक मई, 2021 तक बन्द रहेंगे। यह फ़ैसला राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में लिया गया। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फ़ील्ड के क्रियाशील स्टाफ़ के स्थानान्तरण पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन ज़िलों का दौरा कर, कोविड-19 की स्थिति का जायज़ा लिया है। जय राम ने कहा कि 22 अप्रैल, 2021 को मन्त्रिमण्डल की बैठक आयोजित कर, कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे ताकि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।