अजित पवार ने किया शरद पवार को हटाकर ख़ुद को ऐनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित

आज बाँद्रा की भुजबल नॉलेज सिटी में हुई बैठक में अजित पवार ने कहा कि शरद पवार की उम्र ज़्यादा हो गई है

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमन्त्री अजित पवार ने बुधवार को शरद पवार को हटाकर ख़ुद को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया है। आज बाँद्रा की भुजबल नॉलेज सिटी में हुई बैठक में अजित पवार ने कहा कि शरद पवार की उम्र ज़्यादा हो गई है।
अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने पहले इस्तीफ़ा दिया, फिर सुप्रिया सुले को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। अजित ने कहा कि जब इस्तीफ़ा वापस लेना था, तो फिर दिया ही क्यों था।
अजित पवार ने कहा कि वो भी महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री बनना चाहते हैं। अजित ने कहा कि राज्य की भलाई करने के लिए उनके पास अध्यक्ष पद होना ज़रूरी है, तभी वो महाराष्ट्र की भलाई कर पाएंगे।

Comments (0)
Add Comment