एयर इण्डिया को 26 जनवरी के बाद कर दिया जाएगा टाटा सन्स के सुपुर्द

सोमवार को इससे जुड़े अधिकारियों ने दी इस बात की जानकारी

एयर इण्डिया को 26 जनवरी के बाद किसी भी दिन टाटा सन्स के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी सोमवार को इससे जुड़े अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि कम्पनी के कर्माचारियों को एक इनटर्नल मैसेज में क्लोज़िंग बैलेंस शीट को सोमवार तक जमा करने के लिए कहा गया है।
याद रहे कि पिछले साल अक्तूबर में एयर इण्डिया की बोली टाटा सन्स के हक़ में गई थी। इसके बाद एयर इण्डिया का संचालन एक बार फिर टाटा ग्रुप को मिलना तय हो गया था। एयर इण्डिया की स्थापना टाटा ग्रुप में आज़ादी से पहले साल 1932 में टाटा एयरलाइन्स के रूप में की गई थी। साल 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था।

Comments (0)
Add Comment