भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्ष के हंगामे के बाद सोमवार को संसद के दोनों सदनों को मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया है। राहुल गाँधी की माफ़ी और अदाणी मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की माँग को लेकर आज भी दोनों सदनों में बीजेपी और विपक्ष के नेताओं ने नारेबाज़ी की।
राज्यसभा में कार्रवाई शुरु हुए कुछ ही देर हुई थी जब सदन को मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार के स्थगन के बाद सोमवार को शुरु हुई लोकसभा की कार्रवाई को पहले दोपहर तक स्थगित किया गया था। दोपहर बाद जब फिर कार्रवाई शुरु हुई तो हंगामे के चलते इस सदन को भी मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया।