पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल काँग्रेस की बड़ी जीत के बाद पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा है कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब हमें कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी है। ममता ने कहा कि डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें डरा रहे थे वो पराजित हो गए।
ग़ौरतलब है कि सत्तारूढ़ तृणमूल काँग्रेस ने 292 सीट में से 213 सीटें जीतकर दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत हासिल किया है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 77 सीटें जीतकर सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में उभरी है। यह लगातार दूसरा अवसर है जब ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत से जीत दिलाई है।