राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि अग्निवीर योजना ख़त्म करके फिर से पुरानी भर्ती-प्रक्रिया शुरु की जाएगी। राहुल गाँधी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इण्डिया गठबन्धन की एक रैली को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारी इण्डिया की सरकार किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देगी और किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेगी। राहुल ने कहा कि हम अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि सेना में फिर से पुरानी भर्ती-प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि इण्डिया की सरकार हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की करेगी। राहुल ने कहा कि इसमें एक साल का अप्रैंटिसशिप का अधिकार मिलेगा और सालाना एक लाख रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज मज़दूरों को 250 रुपये मिलते हैं, लेकिन हम मनरेगा में 400 रुपये की दैनिक मज़दूरी देंगे। राहुल गाँधी ने कहा कि आशा, आँगनवाड़ी वर्कर्स को दुगुनी सैलरी मिलेगी।